scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाने में ममता बनर्जी ने कर दी देरी? जानें क्यों उठे सवाल

West Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाने में ममता बनर्जी ने कर दी देरी? जानें क्यों उठे सवाल

लाल बहादुर शास्त्री ने नैतिकता के नाम पर तुरंत पद छोड़ दिया था. वही नैतिकता अब राजनेताओं में बहुत कमजोर या कहें गायब हो गई है. सरकारी नौकरी करते आम आदमी पर सौ रुपए का आरोप भी लगेगा तो तुरंत सस्पेंड कर दिया जाए लेकिन पश्चिम बंगाल में करप्शन के आरोपी मंत्री पार्थ चटर्जी को पद से तब हटाया गया, जब ईडी ने पचास करोड़ कैश पकड़ लिया. जब चार करोड़ से ज्यादा का सोना जब्त किया. क्या पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाने में ममता बनर्जी ने देरी की है? देखिए ये रिपोर्ट.

SSC Scam West Bengal: The accused minister of corruption, Partha Chatterjee was removed from the post when the ED caught 50 crores in cash. When gold worth more than four crores was seized. Has Mamata Banerjee delayed the removal of Partha Chatterjee from the post of the minister? Watch this report.

Advertisement
Advertisement