मॉनसून सत्र के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को अपने पांच दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचीं. तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका राजधानी का पहला दौरा है. और इस बीच सियासी मुलाकातों का दौर शुरू हो गया है. मंगलवार को ममता बनर्जी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और कमलनाथ से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. इसके बाद ममता बनर्जी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मिलीं और उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की. ममता बनर्जी के सियासी एक्शन को बारीकी से देखें तो चेहरे के चुनाव पर भले ही चुप्पी हो लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि वो विपक्ष को एकजुट करने की नई धुरी के रोल में नजर आ रहीं हैं. इस Video में देखें मोदी सरकार को घेरने के लिए क्या है दीदी की तैयारी.
West Bengal chief minister Mamata Banerjee reached Delhi on July 26 for a five-day visit to the national capital. This is her first trip to Delhi after the TMC’s victory in the recently concluded Assembly elections. After landing in Delhi she met several Opposition leaders like Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, Arvind Kejriwal, and many more. Mamta Banerjee is planning to corner the Modi government over several issues. Watch the video.