scorecardresearch
 
Advertisement

'हमने पत्र लिखा था लेकिन कुकी-मैतेई समुदाय ने सुना नहीं', मणिपुर पर बोले रिजिजू

'हमने पत्र लिखा था लेकिन कुकी-मैतेई समुदाय ने सुना नहीं', मणिपुर पर बोले रिजिजू

संसद में आज बहस का बड़ा दिन है. अविश्वास प्रस्ताव पर 2 दिनों से चर्चा चल रही है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से धुआंधार हमले हो रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का मणिपुर पर बयान सामने आया है. रिजिजू ने कहा कि हमने पहले भी इन्हें पत्र लिखा था लेकिन इन लोगों ने सुना नहीं.

Amid the no-confidence motion in Parliament, Union Minister Kiren Rijiju's statement on Manipur has come to the fore. Rijiju said that we had written letters to them earlier as well but these people did not listen.

Advertisement
Advertisement