scorecardresearch
 
Advertisement

AAP नेताओं की BJP ने की लिस्ट तैयार, फर्जी मुकदमों में फंसाने की प्लानिंग- Manish Sisodia

AAP नेताओं की BJP ने की लिस्ट तैयार, फर्जी मुकदमों में फंसाने की प्लानिंग- Manish Sisodia

दिल्ली के डिप्टी सीएम का बड़ा बयान आया है. मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को फर्जी मामलों में फंसाने की साजिश हो रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आप नेताओं की एक लिस्ट तैयार की है और अब उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने की प्लानिंग हो रही है. सिसोदिया ने आगे कहा कि उनकी पार्टी इन फर्जी मुकदमों से नहीं डरेगी. मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर सीबीआई, ईडी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और बड़े अधिकारीयों को ये लिस्ट सौंपी है.

Deputy CM of Delhi Manish Sisodia has said that BJP is conspiring to implicate the leaders of the Aam Aadmi Party in fake cases. Sisodia said that the Bharatiya Janata Party has prepared a list of AAP leaders and submitted it to CBI, ED, Delhi Police Commissioner, and top official. Sisodia further said that his party will not be afraid of these fake cases.

Advertisement
Advertisement