scorecardresearch
 
Advertisement

Manish Tewari की किताब से हुए खुलासे पर मचा बवाल! देखें किसने क्या कहा

Manish Tewari की किताब से हुए खुलासे पर मचा बवाल! देखें किसने क्या कहा

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मनमोहन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 26/11 के बाद पाकिस्तान पर कार्रवाई नहीं करना कमजोरी की निशानी है. मनीष तिवारी ने अपनी किताब में यूपीए सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि 26/11 मुंबई हमले के वक्त जो कदम उठाए जाने चाहिए थे, नहीं उठाए गए. मनीष तिवारी की किताब में दावे पर बीजेपी आक्रामक हो गई है. बीजेपी का कहना है कि ये कांग्रेस की विफलता का कबूलनामा है. बीजेपी ने सोनिया गांधी-राहुल गांधी से जवाब मांगा है. बीजेपी ने पूछा- उस वक्त सेना को क्यों नहीं दी गई छूट.

Congress MP Manish Tewari's book-which says India should have acted against Pakistan after Mumbai attack, when the party-led UPA was in power-has triggered a fresh row just days after controversy over comparisons between 'Hindutva' and Islamist terror groups by Salman Khurshid in his book.

Advertisement
Advertisement