कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन से लेकर पंजाब की राजनीति तक पर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बातचीत की. कांग्रेस के प्रदर्शन के सवाल पर मनीष तिवारी ने कहा कि भले ही 2014 और 2019 के चुनावों में पार्टी को शिकस्त मिली पर उसके बाद कई राज्यों में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया. पंजाब में आम आदमी पार्टी को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि पंजाब में AAP की स्थिति वैसी ही है जैसी बंगाल चुनाव में बीजेपी की थी. इस Video में देखिए और क्या बोले मनीष तिवारी.
In this video of our popular show, 'Seedhi Baat', Congress leader Manish Tewari joins senior journalist Prabhu Chawla. During this, he discusses on farmers' movement and Punjab Politics. Manish Tewari also speaks on Aam Aadmi Party's position in Punjab politics. Watch the video.