scorecardresearch
 
Advertisement

मौलाना तौकीर रजा ने पीएम मोदी को बताया 'धृतराष्ट्र', दी 'महाभारत' की धमकी

मौलाना तौकीर रजा ने पीएम मोदी को बताया 'धृतराष्ट्र', दी 'महाभारत' की धमकी

जहांगीरपुरी को लेकर सियासी घमासान जारी है. आज टीएमसी का एक दल दिल्ली के जहांगीर पुरी में आ रहा है. बीजेपी ने जहांगीरपुरी में बांग्लादेशी और रोहिंग्या के होने का आरोप लगाया. वहीं हिंसा से जुड़े तार बंगाल तक पहुंचे हैं. ऐसे में टीएमसी का एक दल जहांगीरपुरी का दौरा कर रहा है. जहांगीरपुरी में चल रहे बुलडोजर एक्शन पर भी सियासत छिड़ी है. मौलाना तौकीर रजा ने इस पर पीएम मोदी को धृतराष्ट्र बता दिया और साथ ही महाभारत की भी धमकी दे दी. उनके जवाब में बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का हाथ तौकीर के साथ. देखें ये रिपोर्ट.

Politics over Jahangirpuri violence has intensified. Today a team of TMC reached Jahangirpuri. Bulldozer's action in Jahangirpuri is also been criticized by politicians and religious leaders. Maulana Tauqir Raza has called PM Modi 'Dhritarashtra' and warned of 'Mahabharat'.

Advertisement
Advertisement