scorecardresearch
 
Advertisement

'मुंह में राम बगल में छुरी जैसा Mohan Bhagwat का बयान', देखें और क्या बोलीं Mayawati

'मुंह में राम बगल में छुरी जैसा Mohan Bhagwat का बयान', देखें और क्या बोलीं Mayawati

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने इस मसले पर बयान दिया. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें जहां भी चल रही हैं, वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे पर चल रही हैं. मायावती ने कहा कि मोहन भागवत द्वारा दिए गया बयान किसी के भी गले से नीचे नहीं उतरने वाली है. RSS, बीजेपी एंड कंपनी की कथनी-करनी में काफी अंतर है. इस वीडियो में देखें और क्या बोलीं मयावती.

Bahujan Samaj Party's chief, Mayawati took a jibe at Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat over his 'Hindu-Muslim ekta' comments. Mayawati said that the BJP government is running on RSS' agenda. She added that there is a huge difference in what RSS, BJP and company do and say. Watch the video.

Advertisement
Advertisement