जम्मू कश्मीर पर प्रधानमंत्री के साथ बैठक को सभी नेताओं ने सकारात्मक बताया. लेकिन दो बातों को लेकर मतभेद भी उभरे. पहला मतभेद परिसीमन को लेकर सामने आया. प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर के नेताओं को भरोसा दिलाया कि जल्द ही विधानसभा चुनाव करवाए जाएंगे लेकिन इसके लिए परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार करना होगा. मगर उमर अब्दुल्ला ने परिसीमन पर ही सवाल उठा दिए. वहीं, महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर पाकिस्तान से बातचीत का मुद्दा उठाकर बता दिया कि उनका एजेंडा क्या है. देखें
In all-party meeting, J&K Delimitation & Polls discussed at PM Modi's Key Meet. Former Jammu & Kashmir Chief Minister Omar Abdullah spoke to media & stated that he has demanded full statehood for Jammu & Kashmir. Meanwhile, Mehbooba stated that she has restoration of Article 370 in Jammu & Kashmir. Watch full video.