पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक का समर्थन किया है. शनिवार को उन्होंने कहा कि यासीन मलिक की सजा पर भी पुनर्विचार होना चाहिए. भारत जैसे लोकतंत्र में जहां प्रधानमंत्री के हत्यारों को भी माफ कर दिया जाता है, यासीन मलिक जैसे राजनीतिक कैदी के मामले की समीक्षा और पुनर्विचार किया जाना चाहिए.