scorecardresearch
 
Advertisement

Salman Khurshid की किताब के समर्थन में आयीं महबूबा मुफ्ती, देखें क्या कहा

Salman Khurshid की किताब के समर्थन में आयीं महबूबा मुफ्ती, देखें क्या कहा

हिंदुत्व् की तुलना आईएसआईएस से कर फंसे सलमान खुर्शीद का महबूबा मुफ्ती ने समर्थन कर दिया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि सांप्रदायिक दलों की तुलना आतंकी संगठनों से ही होनी चाहिए. महबूबा वो पहली नेता हैं जिन्होंने सलमान खुर्शीद की किताब और उसमें हिंदुत्व को आईएसआईएस और बोको हरम से तुलना किये जाने का समर्थन किया है. महबूबा के समर्थन से शायद सलमान खुर्शीद थोड़े राहत में आए हों लेकिन उनकी किताब पर विवादों का सिलसिला जारी है. भोपाल, मुंबई के बाद अब मेरठ में भी किताब का भरपूर विरोध हो रहा है. हिंदू सेना सड़कों पर उतर आई है और उसने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा दिया है. देखें पूरी खबर.

Mehbooba Mufti has come out in support of Salman Khurshid, his book, and his comparison of Hindutva with ISIS and Boko Haram. Mehbooba Mufti has said that communal parties should be compared only with terrorist organizations. Mehbooba is the first leader who has supported Salman Khurshid. But controversies over his book are still going on. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement