scorecardresearch
 
Advertisement

हिंदुत्व वाले विवाद पर Salman Khurshid को Mehbooba Mufti का साथ, लग रहा बयानों का तड़का

हिंदुत्व वाले विवाद पर Salman Khurshid को Mehbooba Mufti का साथ, लग रहा बयानों का तड़का

सलमान खुर्शीद की किताब ने निकली आग सियासी गलियों की तपिश बढ़ा रही है, जिस पर महबूबा मुफ्ती की एंट्री ने इस आग में घी का काम किया है. महबूबा ने खुर्शीद की आतंकी संगठनों से तुलना का समर्थन किया तो वहीं सलमान खुर्शीद अब अपनी लिखी लाइनों की संदर्भ और व्याख्या कर रहे हैं. राहुल गांधी ने हिंदुत्व की परिभाषा समझाई तो इस सियासी खेल को और लंबा खिंचने का वक्त मिल गया, नए नए किरदारों की एंट्री होने लगी, हर कोई अपनी अपनी समझ के हिसाब से हिंदुत्व की व्याख्या करने लगा. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस के वक्त में आंशिक मुस्लिम राष्ट्र था. ऐसे में कांग्रेस की हिंदुत्व की परिभाषा पर उन्होंने सवाल खड़े किए. देखें ये रिपोर्ट.

A controversy that was started by Salman Khurshid's book is heating up the politics and Mehbooba Mufti's entry has worked as fuel in this fire. Mehbooba supported the comparison of Hindutva with terrorist organizations. Rahul Gandhi also explained the definition of Hindutva. Several leaders and politicians entered the controversy interpreted Hindutva as per their own understanding. Watch this report.

Advertisement
Advertisement