ओवैसी एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में सियासी जमीन में अपनी ताकत देखने गए थे, तो आज गुजरात से ओवैसी की पार्टी को लेकर बड़ी खबर आई. बंगाल और यूपी में AIMIM विधानसभा चुनाव लड़ेगी तो अगले महीने गुजरात में होने वाले लोकल बॉडी इलेक्शन के आसमान में ओवैसी अपनी पतंग उड़ाने की तैयार कर चुके हैं. देखें
After declaring intent to contest the Gujarat local body polls, the All India Majlis-e-Ittehad-ul-Muslimeen (AIMIM) is highly likely to contest the upcoming Panchayat elections in Uttar Pradesh as well. Watch what Owaisi's plan.