मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. चुनाव के दौरान अधिकारियों के हिसाब बराबर करने वाले बयान वाले मामले में गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने चुनाव आयोग और यूपी सरकार से 27अप्रैल तक इस प्रकरण में हलफनामा मांगा है. दरसल, अपने भाषण में अब्बास अंसारी ने कहा था कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से कह कर आया हूं कि 6 महीने तक किसी का ट्रांसफर नहीं होगा. जो जहां है, वहीं रहने वाला है. पहले हिसाब -किताब होगा. उसके बाद उनके जाने पर मुहर लगाई जाएगी. हम बाहुबली हैं. हमें इससे कोई गुरेज नहीं है. इस पर अब्बास अंसारी ने आजतक से भी बात की है. देखें आजतक की ये रिपोर्ट.