MNS के प्रमुख Raj Thakrey ने March महीने में Ayodhya जाने का ऐलान किया है. Raj Thakrey भले ही Ram Lala के दर्शन करने Ayodhya आ रहे हों, लेकिन पार्टी उनके इस दौरे का जिस तरह से सार्वजनिक घोषणा कर रही है. इससे जाहिर होता कि ये उनका महज धार्मिक दौरा नहीं होगा बल्कि पार्टी इससे सियासी संदेश भी देने की कोशिश करेगी.