scorecardresearch
 
Advertisement

कैबिनेट विस्तार से निषाद पार्टी नाराज, देखिए क्या बोले Sanjay Nishad

कैबिनेट विस्तार से निषाद पार्टी नाराज, देखिए क्या बोले Sanjay Nishad

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल 2.0 के कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में बुधवार को पूरा हो गया. जिसमें बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं. मंत्रिमंडल में 15 कैबिनेट, 28 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहली बार है जब कैबिनेट में फेरबदल हुआ है. कैबिनेट विस्तार से बहुत से नेता संतुष्ट दिखे तो कुछ लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की. निषाद पार्टी को कैबिनेट में जगह ना मिलने की वजह से पार्टी नाराज है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने इसे धोखा बताया है. देखिए ये Video.

Around 43 MPs took oath in Union Cabinet expansion on Wednesday. This was the first mega cabinet expansion of the second term of Narendra Modi government. While several leaders were happy after getting the ministerial berth in Modi Cabinet 2.0 there were some who expressed their disappointment. See what NISHAD Party chief Sanjay Nishad, an ally of the BJP, said.

Advertisement
Advertisement