गुजरात के चुनावी समर में सोनिया गांधी ने जब कालोल में कहा कि एंबुलेंस सेवा '108' केंद्र सरकार की देन है तो नरेंद्र मोदी ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए पूछा कि सोनिया जी अगर '108 एंबुलेंस सेवा' केंद्र सरकार ने शुरू की है तो महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार है वहां क्यों नहीं ऐसी सेवा शुरू की गई.