आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है, इस मानसून सत्र में कौन गरजेगा और कौन बरसेगा, ये तो सत्र शुरू होने के बाद ही मालूम चलेगा मगर इतना जरूर है कि संसद में हंगामा होना तय है. केंद्र सरकार इस सत्र में 32 बिल पास कराने की कोशिश करेगा तो विपक्ष महंगाई, अग्निपथ योजना, सीबीआई ईडी के छापे और असंसदीय शब्दों को मुद्दा बनाएगा. जाहिर सी बात है कि एक बार फिर से संसद के भीतर गतिरोध देखने को मिल सकता है. देखिए खास शो.