scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi on Monsoon Session: सभी का सकारात्मक योगदान जरूरी, मानसून सत्र से पहले बोले पीएम मोदी

PM Modi on Monsoon Session: सभी का सकारात्मक योगदान जरूरी, मानसून सत्र से पहले बोले पीएम मोदी

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई सोमवार यानी आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. लोकसभा सचिवालय ने अपने बयान में बताया कि 17वीं लोकसभा का नौंवा सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसके 12 अगस्त तक चलने की संभावना है. सत्र के शुरुआत पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह अवधि बहुत महत्वपूर्ण है. ये आजादी के अमृत महोत्सव का दौर है. जब राष्ट्र स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा, तब हमारी यात्रा और हम जिस नई ऊंचाइयों को छूते हैं, उसे तय करने का संकल्प लेने का समय होगा. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

The central government is gearing up for the upcoming Monsoon Session of the Parliament which is all set to commence on July 18, Monday and will conclude on August 12. PM Modi urges to opposition to maintain peace and cooperate during Parliament Monsoon Session.

Advertisement
Advertisement