scorecardresearch
 
Advertisement

Monsoon Session: BJP सांसद ने क्यों की Shashi Tharoor को IT कमेटी के चेयरमैन पद से हटाने की मांग

Monsoon Session: BJP सांसद ने क्यों की Shashi Tharoor को IT कमेटी के चेयरमैन पद से हटाने की मांग

आज मॉनसून सत्र का 8वां दिन है. अब तक दोनों सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के चलते ढंग से नहीं चल पाई है. आज भी संसद की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई है. पेगासस जासूसी कांड, किसान आंदोलन और कोरोना त्रासदी के मुद्दे पर विपक्ष लगातार हमलवार बना हुआ है. इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शशि थरूर को आईटी कमेटी के चेयरमैन पद से हटाने की मांग की है. उन्होंने शशि थरूर पर मनमानी का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि जब तक थरूर नहीं हटाए जाते तब तक हम मीटिंग में नहीं जाएंगे. लोकसभा में हंगामे के कारण कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The face-off between the BJP and the opposition in the IT committee went a step further on Wednesday when Lok Sabha MP Nishikant Dubey gave a notice to move a privilege motion against committee chairperson Shashi Tharoor. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement