जम्मू कश्मीर पर प्रधानमंत्री के साथ बैठक को सभी नेताओं ने सकारात्मक बताया. लेकिन दो बातों को लेकर मतभेद भी उभरे. पहला मतभेद परिसीमन को लेकर सामने आया. प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर के नेताओं को भरोसा दिलाया कि जल्द ही विधानसभा चुनाव करवाए जाएंगे लेकिन इसके लिए परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार करना होगा. मगर उमर अब्दुल्ला ने परिसीमन पर ही सवाल उठा दिए. वहीं, महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर पाकिस्तान से बातचीत का मुद्दा उठाकर बता दिया कि उनका एजेंडा क्या है. देखें
In all-party meeting on J&K delimitation & polls discussed. PM Modi vows to end ‘dil and dilli ki doori’. Here’s all that was discussed in the 3.5hr meeting. The question is - PM aligns Gupkar for 'Naya Kashmir', what is Mufti-Abdullah's agenda for Jammu & Kashmir?