बिहार हिंसा की आग से धधकता रहा, इधर पटना में सीएम नीतीश कुमार इफ्तार पार्टी में शामिल हुए . इफ्तार के मंच के पीछे लाल किले की तस्वीरों ने सियासी सवाल खड़े कर दिए तो जेडीयू ने इसका जवाब बिना लाग लपेट दे दिया- लाल किले का मतलब क्या 2024 का चुनाव या दिल्ली का दांव है. वहीं, बीजेपी ने इसको लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. देखें क्या बोले मुख्तार अब्बास नक्वी.