बिहार के मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए गोलीकांड को लेकर शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जो जुलूस निकला वहां हिंसा हुई. हिंसा के बाद वहां पुलिस ने जिस तरह फायरिंग की और एक की मौत हो गई, मैं मनता हूं ये हिंदुत्व पर हमला है. दुर्गा माता के जुलूस पर हमला अगर बंगाल या महाराष्ट्र में होता तो बीजेपी के जो नेता हैं, वो मांग करते की सरकार को बरखास्त करो. देखें वीडियो.
Shiv Sena leader Sanjay Raut targeted the Bharatiya Janata Party (BJP) and Bihar Governor over violence in Bihar’s Munger, while saying that the firing incident was an attack on Hindutva. Watch the video for more information.