scorecardresearch
 
Advertisement

नैनीताल में Salman Khurshid के घर में आगजनी, पुलिस बोली- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी

नैनीताल में Salman Khurshid के घर में आगजनी, पुलिस बोली- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी

हाल ही में कांग्रेस के वर‍िष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' का विमोचन किया गया है. इस किताब में उन्होंने अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. हालांकि उन्होंने इसी किताब में ही हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन बोको हरम और आईएसआईएस से की है, जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है. इससे नाराज कुछ उपद्रवियों ने सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित घर के गेट के बाहर आग लगाई, फिर खिड़कियों औऱ गमलों में तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के पुतले भी जलाए. अब पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए वीड‍ियो.

As per Nainital Police, investigation of Arson at Salman Khurshid house is ongoing. Actually, the miscreants first set fire outside the gate of Salman Khurshid's house, then ransacked windows and pots. Protesters also burnt effigies of the former Union Minister. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement