scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi On PM Modi: नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, राजा हैं, ' देखें ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi On PM Modi: नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, राजा हैं, ' देखें ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी

उधमसिंह नगर में आज राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया और इस मौके पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि मनमोहन सिंह का समय गोल्डन पीरियड था क्योंकि उस समय किसानों और सरकार के बीच पार्टनरशिप थी, सरकार के दरवाजे खुले थे, बंद नहीं थे. राहुल ने कहा कि जो आपके दिल में था वो आप कह सकते थे, उस समय के हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री था आज के हिंदुस्तान में राजा है. प्रधानमंत्री सुनता है, उसके दरवाजे किसानों के लिए, मजदूरों के लिए हमेशा खुले रहते थे. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, राजा हैं. देखें राहुल गांधी के भाषण का ये अंश.

Rahul Gandhi targeted the Modi government fiercely in Udham Singh Nagar today. He said that Manmohan Singh's time was a golden period because at that time there was a partnership between farmers and the government, at that time there was a Prime Minister, but today there is a king. Rahul said that Narendra Modi is the king, not the prime minister. Watch this video.

Advertisement
Advertisement