प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव में कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने का मौका है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत की स्टार्टअप क्रांति की असली पहचान यह है कि ये स्टार्टअप हिंदुस्तान के 600 जिलों से भी ज्यादा जिलों में है. यह बात अपने आप में बहुत बड़ी है क्योंकि लोगों का मानना है कि स्टार्टअप का मतलब सिर्फ बैंगलोर है. लेकिन भारत में 600 से अधिक जिलों में स्टार्टअप होना यह बताता है कि भारत की स्टार्टअप क्रांति ने कितनी दूर तक पहुंच पाई है.