scorecardresearch
 
Advertisement

'विपक्ष बताए कानून में काला क्या', देखें राज्यसभा में और क्या बोले कृषि मंत्री

'विपक्ष बताए कानून में काला क्या', देखें राज्यसभा में और क्या बोले कृषि मंत्री

केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के मसले पर शुक्रवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में अपनी बात कही. कृषि मंत्री ने कहा कि भारत सरकार लगातार किसानों से बात करने में लगी हुई है. नरेंद्र सिंह तोमर इस दौरान विपक्ष पर जमकर बरसे. तोमर ने कहा कि विपक्ष सरकार को किसान आंदोलन के मुद्दे पर घेर रहा है और तीनों नए कानूनों को काला कानून बता रहा है. लेकिन इन कानूनों में 'काला' क्या है, कोई ये भी बताए.

Speaking in Rajya Sabha, Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar spoke in favour of Farm Laws. He allays the fear of farmers. Narendra Tomar slammed Congress & other opposition parties of instigating farmers by giving out wrong information on Farm Laws.

Advertisement
Advertisement