scorecardresearch
 
Advertisement

Narottam Mishra on Kaali Poster Vivad: 'तत्काल प्रभाव से हटाएं पोस्टर..', 'काली' विवाद पर एमपी गृह मंत्री की चेतावनी

Narottam Mishra on Kaali Poster Vivad: 'तत्काल प्रभाव से हटाएं पोस्टर..', 'काली' विवाद पर एमपी गृह मंत्री की चेतावनी

Narottam Mishra on Kaali Poster Vivad: फिल्ममेकर लीना मण‍िमेकलई की डाक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर पर विवाद खड़ा कर हो गया है. 2 जुलाई को रिलीज इस पोस्टर में 'मां काली' को सिगरेट पीते और हाथ में LGBTQ का झंडा लिए दिखाया गया है. इस फिल्म के पोस्टर को कनाडा में आयोजित किए गए एक प्रोजेक्ट 'अंडर द टेंट' के तहत प्रदर्शित किया गया है. यह प्रोजेक्ट टोरंटो के आगा खान म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया. अब अस पर भारी विवाद छिड़ गया है. आजतक से खास बातचीत में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने कहा है कि अगर तत्काल प्रभाव से पोस्टर नहीं हटाया गया तो आज शाम तक केस रजिस्टर कर दिया जाएगा. देखें पूरी खबर.

The poster of filmmaker Leena Manimekalai's documentary 'Kaali' has sparked controversy. The poster, released on July 2, shows 'Maa Kali' smoking a cigarette and holding an LGBTQ flag in her hand. The poster of this film has been displayed under a project 'Under the Tent' organized in Canada. The project was displayed at the Aga Khan Museum in Toronto. Now a huge controversy has broken out on. In a special conversation with Aaj Tak, Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra has also reacted strongly to this. He has said that if the poster is not removed with immediate effect, the case will be registered by this evening. Watch this video.

Advertisement
Advertisement