scorecardresearch
 
Advertisement

National Herald Case: 'लोकतंत्र की भी गांधी जी की तरह हत्या हो चुकी है', देखें क्यों बोले कांग्रेस नेता अजय माकन

National Herald Case: 'लोकतंत्र की भी गांधी जी की तरह हत्या हो चुकी है', देखें क्यों बोले कांग्रेस नेता अजय माकन

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज दूसरे दौर की पूछताछ ईडी करेगी. पहले दौर में दो घंटे सवाल किए गए थे. आज फिर तलब किया गया है. सोनिया की पेशी के विरोध में कांग्रेस नेता एक बार फिर सड़क पर उतर आए हैं. कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन को 'संसद से सड़क तक' नाम दिया गया है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेसी सत्याग्रह को दिखावा करार दिया है. इस बीच कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर कई आरोप दागे और कहा कि लोकतंत्र की भी गांधी जी की तरह हत्या हो चुकी है. देखें कांग्रेस नेता ने क्या कुछ कहा.

Congress leader Ajay Maken held a press conference and made many allegations against the central government and said that democracy has also been murdered like Gandhiji.

Advertisement
Advertisement