scorecardresearch
 
Advertisement

'क्या कोई पुरुष मुझे बताएगा कैसे बोलना है?', Shiv Sena सांसद को Navneet Rana का जवाब

'क्या कोई पुरुष मुझे बताएगा कैसे बोलना है?', Shiv Sena सांसद को Navneet Rana का जवाब

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान को लेकर बीते दिन संसद में जमकर हंगामा हुआ. लेकिन इस हंगामे से इतर एक नया विवाद खड़ा हो गया. महाराष्ट्र के ही अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत पर आरोप लगाया है कि संसद की लॉबी में शिवसेना सांसद ने उन्हें धमकाया. आजतक से खास बातचीत में नवनीत राणा ने कहा कि मैंने सदन में असली मुद्दों पर बात की है, संविधान और लोगों ने जो अधिकार दिया है मैंने उसके हिसाब से बात की है और शिवसेना के अरविंद सावंत को इससे मिर्ची लग गई. नवनीत राणा ने कहा कि अरविंद सावंत कह रहे हैं कि मेरी बॉडी लैंग्वेज अच्छी नहीं थी. क्या कोई पुरुष मुझे बताएगा कि कैसे मुझे बात करनी चाहिए, क्या कोई सांसद बताएगा मुझे. ये मेरा तरीका है कि मैं कैसे अपने विचार रखूं. जब मैंने संसद में अपना भाषण खत्म किया, तब क्रॉस होते हुए उन्होंने मुझे कहा कि अब तुम्हारी बारी है, तुम्हें जेल भेजना है.

Amaravati's independent MP Navneet Kaur Rana has alleged that the Shiv Sena's Arvind Sawant threatened her in the lobby of the Lok Sabha, warning her of being jailed for talking in the House against the Maharashtra government. Watch this exclusive interaction with Navneet Rana.

Advertisement
Advertisement