scorecardresearch
 
Advertisement

Navneet Rana Interview: कोर्ट ने जाति सर्टिफिकेट को बताया था फर्जी, आरोपों पर क्या बोलीं नवनीत राणा?

Navneet Rana Interview: कोर्ट ने जाति सर्टिफिकेट को बताया था फर्जी, आरोपों पर क्या बोलीं नवनीत राणा?

पिछले साल महाराष्ट्र की अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका लगा था. अदालत ने नवनीत राणा के कास्ट सर्टिफिकेट को खारिज कर दिया था. नवनीत राणा पर फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर कास्ट सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप था. कोर्ट की ओर से नवनीत राणा पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. नवनीत राणा के सर्टिफिकेट को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में याचिका दायर की गई थी. याचिका में दावा किया गया कि नवनीत राणा मूलत: पंजाब से आती हैं. आजतक से बातचीत में नवनीत राणा ने इस मुद्दे पर सफाई दी. देखें ये वीडियो.

Last year, the court rejected Navneet Rana's cast certificate. Navneet Rana was accused of getting the cast certificate made on the basis of forged documents. A fine of Rs 2 lakh was also imposed on Navneet Rana by the court. The petition claimed that Navneet Rana originally comes from Punjab. In a conversation with Aaj Tak, Navneet Rana clarified this issue. Watch this video.

Advertisement
Advertisement