महाराष्ट्र की सियासत में हनुमान चालीसा पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ जहां अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति को मुंबई की अदालत ने जेल भेज दिया वहीं दूसरी तरफ एनसपीपी नेता फहमीदा हसन ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पीएम निवास के बाहर नमाज और हनुमान चालीसा के पाठ की इजाजत मांगी है. इस बीच फहमीदा हसन ने आजतक से ख़ास बातचीत भी की और हनुमान चालीसा पढ़ी. इस वीडियो में देखें और क्या बोलीं एनसीपी की नेता?
NCP leader Fahmida Hassan wrote letter to Amit Shah asking for the permission to read Hanuman Chalisa outside PM Modi's house. Watch this video to know more.