scorecardresearch
 
Advertisement

'UP में अपना दल बनी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी', NDA गठबंधन की जीत के बाद क्या बोलीं Anupriya Patel

'UP में अपना दल बनी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी', NDA गठबंधन की जीत के बाद क्या बोलीं Anupriya Patel

उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन ने बड़े स्तर पर फिर से जीत हासिल की है. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने सहयोगियों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. जीत के बाद आजतक संवाददाता मौसमी सिंह ने अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से बात की. अनुप्रिया पटेल इस जीत हतोत्साहित दिखाई दीं और कहा कि इस जीत के बाद यूपी में अपना दल तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इस जीत का श्रेय उन्होने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में बांटा व आभार व्यक्त किया.

In Uttar Pradesh, the NDA alliance has won again on a large scale. Apna Dal (an alliance party of NDA) leader Anupriya Patel has said after this victory party has become the third biggest party in UP. BJP lead NDA has won the majority of 273 seats in UP.

Advertisement
Advertisement