बिहार में चुनावी नतीजों के बाद नई सरकार को लेकर मंथन जारी है. आज बैठकों का दौर है. पटना में बीजेपी विधायक दल की बैठक हैृ. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे. आज बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाना है. जो अगली सरकार में डिप्टी सीएम होगा. ठीक एक घंटे बाद एनडीए के विधायकों की भी बैठक है. जिसमें नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगना तय है. इसे बैठक से पहले नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू की भी बैठक हो रही है. देखें रिपोर्ट.