देश में इस समय नए संसद भवन से ज्यादा चर्चा विपक्ष के बहिष्कार की हो रही है. राष्ट्रपति के हाथों नए संसद भवन का उद्घाटन ना कराने के मुद्दे पर पीएम मोदी के खिलाफ 21 दल एकजुट हुए हैं. क्या इसे 2024 की विपक्ष की तैयारिया का हिस्सा माना जाए? क्या विपक्ष को इस एकता की बदौलत सत्ता के सपने देखने चाहिए? क्योंकि इस मुद्दे पर भी 25 दल सरकार के साथ हैं.
At present, there is more discussion in the country about the boycott of the opposition than about the new parliament building. 21 parties have united against PM Modi on the issue of not inaugurating the new Parliament House by the President.