scorecardresearch
 
Advertisement

9 साल में पहली बार मोदी सरकार के खिलाफ आए 21 विपक्षी दल

9 साल में पहली बार मोदी सरकार के खिलाफ आए 21 विपक्षी दल

भले ही विधानसभा चुनाव में आंकड़े कई बार बीजेपी के पक्ष में ना गए हों लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजिक लोकसभा चुनाव में जमकर चला. 2014 में इतिहास रचा तो 2019 में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा. ऐसे में अब विपक्ष मोदी सरकार के इस विजयरथ को रोकने के लिए एक साथ आने की तैयारी कर रहा है.

Although sometime Modi Magic didn't work in the legislative assembly but Modi Government broke its own record in 2019 in the Loksabha election. So this time opposition is preparing itself to combat against this government.

Advertisement
Advertisement