scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में NHRC टीम पर हमला के बाद सियासत शुरू, BJP-TMC में वार-पलटवार

Bengal में NHRC टीम पर हमला के बाद सियासत शुरू, BJP-TMC में वार-पलटवार

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी NHRC की टीम बंगाल के दौरे पर है. कल हिंसा की जांच के लिए जादवपुर गई एनएचआरसी की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. NHRC के सदस्य आतिफ रशीद के साथ भी बदसलूकी की गई. NHRC के सदस्यों को काम करने से रोका गया और उनको वहां से भगाया गया. घटना के बाद सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने बंगाल में लोकतंत्र पर सवाल उठाए हैं तो टीएमसी ने बीजेपी पर सियासत करने का आरोप लगाया है. देखें

A team of the National Human Rights Commission (NHRC) was reportedly attacked in West Bengal's Jadavpur on Tuesday. The team was in the state to investigate alleged incidents of post-poll violence after May 2 when results of the assembly elections were announced.

Advertisement
Advertisement