scorecardresearch
 
Advertisement

'बीजेपी जंगल राज नहीं आने देगी... ', नीतीश कुमार के इस्तीफे पर बोले गिरिराज सिंह

'बीजेपी जंगल राज नहीं आने देगी... ', नीतीश कुमार के इस्तीफे पर बोले गिरिराज सिंह

नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उनकी जो भी मजबूरी रही लेकिन बिहार पशोपेश में था, डेढ़ साल में बिहार में जंगलराज 2 की स्थिति आ गई थी. अगर तेजस्वी यादव की ताजपोशी हो जाती तो बड़ी कठिनाई होती... भाजपा जंगलराज नहीं आने देगी...'.

Nitish Kumar has resigned from the post of CM and has formed an alliance with BJP. Union Minister Giriraj Singh thanked Nitish Kumar. Union Minister Giriraj Singh said that I thank Nitish Kumar for resigning. Whatever may have been their compulsion, Bihar was in a dilemma, within one and a half years the situation of Jungle Raj 2 had reached Bihar.

Advertisement
Advertisement