नीतीश पटना से दिल्ली आए और 24 घंटे के भीतर बिना किसी से मिले दिल्ली से पटना लौट गए. सवाल अब इन 24 घंटों का है, एक तो नीतीश का अटल प्रेम है, जिसके लिए वो दिल्ली आने का दावा कर रहे हैं. दूसरा विपक्ष के नेताओं से उन चर्चाओं का है, जिसमें कहा गया कि नीतीश दिल्ली में सीएम केजरीवाल से मिलेंगे.
Nitish came to Delhi from Patna and within 24 hours returned from Delhi to Patna without meeting anyone. Now the question is about these 24 hours, one is Nitish's unwavering love, for which he is claiming to come to Delhi.