बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है और 'सुशासन बाबू' के नाम से मशहूर नीतीश कुमार के हाथ में राज्य की कमान होने जा रही है. महागठबंधन को मात देने के बाद एनडीए ने महाजीत हासिल की, बीजेपी बड़ी पार्टी बनी लेकिन सीएम पद पर नीतीश ही बैठेंगे. ये सातवीं बार होगा जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस बार गठबंधन में जदयू छोटा भाई है, ऐसे में बीजेपी के कुछ नेताओं ने भाजपा का सीएम बनने की मांग की थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. इस वीडियो में देखें इससे पहले नीतीश कुमार ने 6 बार कब ली सीएम पद की शपथ.
After National Democratic Alliance (NDA) registered a victory in the Bihar assembly elections, it is almost certain that Nitish Kumar would sit in the Chief Minister`s chair once again.This will be seventh time Nitish Kumar will become the Chief Minister of the state. Watch the video for more information.