टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ये सिर्फ अविश्वास प्रस्ताव नहीं, हमें पता है हमारे पास नंबर नहीं है. हम INDIA बनकर इसलिए नहीं आए हैं, क्योंकि इस सरकार को गिराना चाहते हैं. हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कह सकें, इसलिए हम नए विश्वास के साथ आए हैं. महुआ मोइत्रा ने अपने पूरे भाषण में मोदी सरकार को जमकर घेरा. देखें.
TMC MP Mahua Moitra said, this is not just a no-confidence motion, we know we do not have the numbers. While giving speech in Parliament, Mahua Moitra fiercely attacked BJP's Government for situation in Manipur.