कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर कृषि कानून का मसला उठाया. इसके बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात की और मोदी सरकार पर जमकर बरसे. राहुल से इसी दौरान जब लोकतंत्र को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि आप किस देश की बात कर रहे हैं, इंडिया में कोई लोकतंत्र नहीं है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत में लोकतंत्र है ही नहीं, जो है वो सिर्फ आपकी सोच में है, सच्चाई में ऐसा कुछ नहीं है.
Congress leader Rahul Gandhi on Thursday alleged that there is no democracy in India while adding that it can be our imagination but it does not exist in reality in India. Earlier today, 50-60 Congress leaders were taken into police custody after they were denied permission to hold a march against the farm laws. Watch the video.