scorecardresearch
 
Advertisement

'दूर-दूर तक नहीं दिखता कोई विकास,' तेजस्वी यादव ने Bihar CM Nitish Kumar पर साधा निशाना

'दूर-दूर तक नहीं दिखता कोई विकास,' तेजस्वी यादव ने Bihar CM Nitish Kumar पर साधा निशाना

बिहार में सियासी घमासान बहुत तेज है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दूसरे दलों के नेताओं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. तेजस्वी यादव ने विरोधी खेमे के नेताओं पर तीखा हमला किया. कुशेश्वर स्थान में विधानसभा चुनाव होना है और इसी ले लिए चुनावी बिगुल बजाने आरजेडी नेता इस क्षेत्र में पहुंचे. तेजस्वी ने कहा कि यहां दूर-दूर तक कोई विकास नजर नहीं आता है. आरजेडी नेता ने कहा कि मौजूदा सरकार से जनता बहुत आक्रोश में है. एक तो कमरतोड़ महंगाई और उसके ऊपर कमरतोड़ सड़क. उन्होंने क्षेत्र के विधायक पर भी निशाना साधा और कहा कि वो जदयू के नेता यहां 15 साल से विधायक हैं लेकिन कोई काम नहीं किया है. देखें वीडियो.

Assembly elections are to be held in Kusheshwar Sthan and RJD leaders reached here for the election campaign. RJD leader Tejashwi Yadav attacked Bihar CM Nitish Kumar fiercely. Tejashwi said that no development is visible here. The RJD leader said that the public is very angry with the current government. Watch the video.

Advertisement
Advertisement