scorecardresearch
 
Advertisement

'यह Digital नहीं, Surveillance India', देखें जासूसी के आरोपों पर कैसे हमलावर हुए विपक्ष

'यह Digital नहीं, Surveillance India', देखें जासूसी के आरोपों पर कैसे हमलावर हुए विपक्ष

जासूसी का जिन्न निकल चुका है. राहुल गांधी, अभिषेक बनर्जी समेत कई लोगों के नाम जासूसी की लिस्ट में हैं. सवाल है कि आखिर जासूसी के आरोपों में कितना दम है और किसने ये जासूसी कराई. क्या राहुल गांधी, अभिषेक बनर्जी, पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा, प्रशांत भूषण, मशहूर वायरोलॉजिस्ट गगनदीप कांग की जासूसी हो रही थी. क्या वर्तमान आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल की भी जासूसी की गई? विपक्ष को सही वक्त पर सरकार को चक्रव्यूह में फंसाने का मौका मिल गया है. विपक्ष ने मानसून सत्र के पहले ही दिन संसद में हंगामा कर दिया. विपक्ष कह रहा है कि ये लोकतंत्र का सबसे काला चेहरा है. देखिए ये रिपोर्ट.

The Pegasus 'snooping' report kicked up a storm during the Monsoon Session of Parliament as the Opposition cornered the government over it. Was the government spying on Rahul Gandhi, Abhishek Banerjee, former Election Commissioner Ashok Lavasa, Prashant Bhushan, famous virologist Gagandeep Kang? Were the current IT Minister Ashwini Vaishnav and Union Minister Prahlad Patel also spied on? The opposition parties created a ruckus over the alleged phone tapping in both Houses of Parliament. The opposition is making some serious allegations against the Modi government. Watch this report.

Advertisement
Advertisement