scorecardresearch
 
Advertisement

Nupur Sharma Controversy: नूपूर शर्मा के नाम पर पाकिस्तान ने विरोध जताया, भारत ने कायदे से पाठ पढ़ाया

Nupur Sharma Controversy: नूपूर शर्मा के नाम पर पाकिस्तान ने विरोध जताया, भारत ने कायदे से पाठ पढ़ाया

कौन चेहरा कौन मोहरा? ये सवाल इसलिए हो रहा है क्योंकि नूपुर शर्मा को बीजेपी ने उनके विवादित बयान की वजह से निलंबित जरूर कर दिया, मगर नूपूर के नाम पर घमासान खत्म नहीं हुआ. नूपुर के बयान को कानपुर के बवाल से जोड़ा जा रहा है और मांग की जा रही है कि नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाए. आलम ये है कि देश की राजनीति नूपुर शर्मा के नाम पर गरमाई हुई है, वहीं नूपुर पर कार्रवाई के बाद बीजेपी समर्थकों में भी रोष है. सवाल वही है कि कौन चेहरा...कौन मोहरा. जानने के लिए देखें ये वीडियो.

BJP has suspended Nupur Sharma after her controversial statement. But politics is still on. Everyone is trying to hit BJP on name of Nupur Sharma. Now people are demanding that Nupur Sharma should be arrested. Meanwhile many foreign countries are calling her as fringe element.

Advertisement
Advertisement