उत्तर प्रदेश चुनाव को अब 6 से 8 महीने रह गए हैं. जैसा कि उम्मीद लगायी जा रही थी, मोदी की नई टीम में यूपी के लिए सियासी संदेश और संकेत दोनों हैं. कल शपथ लेने वालों में 7 चेहरे उत्तर प्रदेश के हैं और सभी का सोशल बैकग्राउंड ऐसा है जो उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए अहम है. यही नहीं अब जो मोदी की पूरी नई टीम है, उसमें भी ओबीसी, SC और ST चेहरों की भरमार है. मंत्रिपरिषद का गठन आने वाले चुनावों खासकर यूपी में बीजेपी को कितना फायदा पहुंचाएगा ये तो वक्त ही बताएगा. आजतक पर उत्तर प्रदेश को लेकर बहस के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे पर आपस में भिड़े बीजेपी और कांग्रेस के प्रवक्ता. देखिए.
BJP kept its focus on Uttar Pradesh assembly elections in the Union Cabinet expansion on Wednesday. Keeping in mind the 2022 polls, a maximum seven new ministers were inducted from Uttar Pradesh. During the debate on poll-bound state, BJP and Congress spokespersons clashed over the issue of crime against women. Watch.