scorecardresearch
 
Advertisement

Nupur Sharma Controversy: नूपुर शर्मा को लगी 'सुप्रीम' फटकार, फ‍िर उठी ग‍िरफ्तारी की मांग

Nupur Sharma Controversy: नूपुर शर्मा को लगी 'सुप्रीम' फटकार, फ‍िर उठी ग‍िरफ्तारी की मांग

एक बयान जिसने देश के कई हिस्सों में हिंसा फैला दी. एक बयान जिसने सियासी गलियों में कोहराम मचा दिया. एक बयान जिस पर अब तक घमासान जारी है. अब जब उस बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई है. कोर्ट ने उदयपुर में हुई हत्या की एक वजह नूपुर शर्मा के बयान को बताया. दरअसल, नूपूर शर्मा सुप्रीम कोर्ट गईं तो थीं राहत के लिए, लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमकर फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने हिंसा के लिए नूपुर को जिम्मेदार ठहराया, तो वहीं माफी मांगने की बात भी कही है. उधर, कोर्ट की कड़ी टिप्पणी और फटकार के बाद सियासी बयान भी शुरू हो गए हैं. और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग तेज हो गई है.

Supreme Court held Nupur Sharma responsible for the violence in many parts of country and also asked for apologizing. On the other hand, after the strong remarks and reprimands of the court, political statements have also started. Also the demand for her arrest has intensified once again.

Advertisement
Advertisement