कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की राजनीतिक परिपक्वता पर आज फिर आर-पार की राजनीति छिड़ गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राहुल गांधी पर अपनी किताब में एक ऐसी टिप्पणी की है, जिससे ये भाव निकलता है कि राहुल गंभीर नेता नहीं हैं. अपनी नई किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में बराक ओबामा ने राहुल गांधी की तारीफ नहीं की. बल्कि उनपर सवाल उठाए. उन्होंने राहुल को राजनीति का नर्वस छात्र तक बता दिया. ओबामा यहीं नहीं रुके. अपनी किताब में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की खूबसूरती के बारे में भी टिप्पणी कर दी. देखें वीडियो.
Former US President Barack Obama has likened Congress leader Rahul Gandhi to a student who does his coursework but lacks the aptitude to master a subject while talking about the Congress leader in his new book 'The Promised Land'. Watch the video for more details.