scorecardresearch
 
Advertisement

लाउडस्पीकर पर अजान से ऐतराज, कर्नाटक में धार्मिक संस्थाओं को नोटिस जारी

लाउडस्पीकर पर अजान से ऐतराज, कर्नाटक में धार्मिक संस्थाओं को नोटिस जारी

बात करते हैं उस खटास की, जो दो समुदायों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर देती है. और खटास हद दर्जे तक बढ़ा देती है. जी हां बात हो रही है मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर पर मचे विवाद की, कुछ लोगों को लगता है कि अजान की आवाज़ उन्हें परेशान कर देती है. कुछ लोग तो अजान के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ करने की आवाज उठा रहे हैं,तो कुल मिलाकर यहां भी खट्टापन बढ़ रहा है. महाराष्ट्र में मस्जिदों पर बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर हंगामा थमा भी नहीं था कि अजान की आवाज ने कर्नाटक में विरोध की गूंज पैदा कर दी. इबादत की आवाज कुछ लोगों के कानों को कर्कश लग रही है. आवाज उठ रही है कि मस्जिद की मीनारों से लाउडस्पीकर को उतार दिया जाए.

The uproar over loudspeakers playing on mosques in Maharashtra did not stop even when the sound of azaan created an echo of protest in Karnataka. The sound of prayer is sounding hoarse to the ears of some people. The voice is rising that the loudspeaker should be removed from the minarets of the mosque.

Advertisement
Advertisement