scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal हिंसा पर बोले Vijayvargiya- एक्शन न लेने का अफसरों को ऊपर से निर्देश

Bengal हिंसा पर बोले Vijayvargiya- एक्शन न लेने का अफसरों को ऊपर से निर्देश

पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद भी हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य के अलग अलग इलाकों में हिंसा हो रही है. बीजेपी का दावा है कि इस हिंसा में उसके 9 कार्यकर्ता मारे गए हैं. बीजेपी तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा का आरोप लगा रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस हिंसा पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. इसी मुद्दे पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आजतक से खास बातचीत की है. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि बंगाल में हिंसा को लेकर अधिकारियों को ऐसे निर्देश हैं कि जो हो रहा, होने दो. देखें वीडियो.

The Bengal wing of Bharatiya Janata Party claimed that at least six of its workers were killed across the state since Sunday. They also alleged that a few hundred party offices and houses of BJP workers were ransacked across the state as the counting progressed, and the trends became clearer. During the exclusive conversation with Aajtak, BJP leader Kailash Vijayvargiya claimed that an officer has informed him off the record that they have directions for not taking any action against the ongoing violence in Bengal.

Advertisement
Advertisement